मेरे घर राम आये है भजन लिरिक्स
Bhakti Bhajan Diary WhatsApp Group Join Now

मेरी चौखट पे चलके आज,

चारों धाम आए है,

बजाओ ढोल-नगारा स्वागत में,

मेरे घर राम आये है,

कथा शबरी की जैसे,

जुड़ गई मेरी कहानी से,

ना रोको आज धोने दो चरण,

आँखों के पानी से,

बहुत खुश है मेरे आंसू,

के प्रभु के काम आए है,

बजाओ ढोल-नगारा स्वागत में,

मेरे घर राम आए है ॥




तुमको पा के क्या पाया है,

श्रष्टि के कण कण से पूछो,

तुमको खोने का दुःख क्या है,

कौशल्या के मन से पूछो,

द्वार मेरे ये अभागे,

आज इनके भाग जागे,

बड़ी लम्बी इन्तेज़ारी हुई,

रघुवर तुम्हारी तब,

आयी है सवारी,

संदेशे आज खुशियों के,

हमारे नाम आये है,

बजाओ ढोल-नगारा स्वागत में,

मेरे घर राम आये है ॥




दर्शन पा के हे अवतारी,

धन्य हुए है नैन पुजारी,

जीवन नैया तुमने तारी,

मंगल भवन अमंगल हारी,

निर्धन का तुम धन हो राघव,

तुम ही रामायण हो राघव,

सब दुःख हरना अवध बिहारी,

मंगल भवन अमंगल हारी,

चरण की धुल लेलूँ मैं,

मेरे भगवन आये है,

बजाओ ढोल-नगारा स्वागत में,

मेरे घर राम आए है ॥




मेरी चौखट पे चलके आज,

चारों धाम आए है,

बजाओ ढोल-नगारा स्वागत में,

मेरे घर राम आये है,

मेरे घर राम आये है ॥





  1. यह भजन लिरिक्स भी पढ़े !  


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Popular Bhajans Lyrics

Leave Message

Stay Connected With Us

Post Your Comment