🔔 आज के सबसे लोकप्रिय भक्ति भजन 🎵 पढ़ने के लिए क्लिक करें 👉 अभी पढ़ें

    सारे जग का है वो रखवाला भोला शंकर है जग से निराला भजन लिरिक्स

    शिव भजन लिरिक्स PDF डाउनलोड

    सारे जग का है वो रखवाला भोला शंकर है जग से निराला भजन लिरिक्स
    Bhakti Bhajan Diary WhatsApp Group Join Now

    सारे जग का है वो रखवाला भोला शंकर है जग से निराला भजन लिरिक्स ||

    Saare Jag ka Hai Wo Rakhwala BHola Shankar Hai Jag Se Nirala Bhajan Lyrics

     

    सारे जग का है वो रखवाला,
    हाँ मेरा भोला है जग से निराला,
    भोला शंकर है जग से निराला,
    बम भोला, बम भोला,
    बम भोला, बम भोला, बम भोला।।


    एक चोर खड़ा शिव मंदिर में,
    पाप था उसके अंदर में,
    घंटा आया उसे नज़र,
    जो था शिव जी के ऊपर
    लेकिन था काफी ऊँचा,
    उस तक वो कैसे पहुंचे,
    कैसा लालच ने चक्कर में डाला,
    हाँ मेरा भोला है जग से निराला,
    बम भोला, बम भोला,
    बम भोला, बम भोला, बम भोला।।


    उपाय समझ जब आता है,
    चोर खड़ा मुस्काता है,
    शिव मूरत पर वो चढ़कर,
    हाथ लगाया घंटे पर,
    घंटा घन घन बोल उठा,
    चोर का मनवा डोल उठा,
    वहां प्रगट हुआ डमरू वाला,
    हाँ मेरा भोला है जग से निराला,
    बम भोला, बम भोला,
    बम भोला, बम भोला, बम भोला।।


    मांग मांग बोले शंकर,
    ले ले तू मनचाहा वर,
    चोर खड़ा कांपे थर थर,
    देख रहा इधर उधर,
    मैं तो चोर उचक्का हूँ,
    झूठा कपटी पक्का हूँ,
    बाबा सचमुच है तू भोला भाला,
    हाँ मेरा भोला है जग से निराला,
    बम भोला, बम भोला,
    बम भोला, बम भोला, बम भोला।।


    कोई मेवा मोदक लता है,
    कोई चन्दन मुझपे चढ़ाता है,
    पर तूने तो अपना तन,
    कर दिया मुझको अर्पण,
    तू भक्त है मेरा चोर नहीं,
    तेरे जैसा और नहीं,
    झट बोले यूँ दीन दयाला,
    बम भोला, बम भोला,
    बम भोला, बम भोला, बम भोला।।


    सारे जग का है वो रखवाला,
    हाँ मेरा भोला है जग से निराला,
    बम भोला, बम भोला,
    बम भोला, बम भोला, बम भोला।।

    Telegram Group Join Now
    WhatsApp Group Join Now

    Popular Bhajans Lyrics

    Stay Connected With Us

    Post Your Comment