सुन रे सांवरा मंडफिया वाला काली गाड़ी लानी है भजन लिरिक्स
सुन रे सांवरा मंडफिया वाला काली गाड़ी लानी है हिंदी लिरिक्स ||
सांवरिया सेठ का प्रसिद्ध भजन
इस वेबसाइट पर बाबा खाटूश्यामजी, माताजी भजन अन्य सभी देवी-देवताओं के आरती, चालीसा संग्रह , भजनों की हिंदी लिरिक्स
सुन रे सांवरा मंडफिया वाला,
काली गाड़ी लानी है,
घणा गरीबा ने सेठ बनाया,
अबकी बारी मारी है,
गढ़ मंडफिया में बैठो सांवरो,
भगता को हितकारी है।।
सभी सेठ है डुप्लीकेट,
तू ही सेठ मारो मोटो है,
देवे जने यूँ ही देवे,
तू ही देवन वालो है,
सुन रे साँवरा मंडफिया वाला,
काली गाड़ी लानी है।।
मंडफिया नगरी धाम सोवनी,
घनी रूपाली लागे है,
जिमे बैठो सेठ सांवरों,
मूरत प्यारी लागे है,
सुन रे साँवरा मंडफिया वाला,
काली गाड़ी लानी है।।
सोना चांदी आवे घणा ही,
नोट भर भर आवे है,
सोना चांदी डोडा चढ़ावे,
अमला को वोपारी है,
सुन रे साँवरा मंडफिया वाला,
काली गाड़ी लानी है।।
कोई दिन घर आजा सांवरा,
गेला में झोपड़ी मारी है,
थारे मोटा महल बन्योडा,
छोटी झोपड़ी मारी है,
सुन रे साँवरा मंडपिया वाला,
काली गाड़ी लानी है।।
पल में सबका दुखड़ा मेटे,
सेठ तो साँवरियो है,
पूरण गुर्जर महिमा सुनावे,
प्रेमशंकर गावे है,
सुन रे साँवरा मंडफिया वाला,
काली गाड़ी लानी है।।
सुन रे सांवरा मंडफिया वाला,
काली गाड़ी लानी है,
घणा गरीबा ने सेठ बनाया,
अबकी बारी मारी है,
गढ़ मंडफिया में बैठो सांवरो,
भगता को हितकारी है।।
Singer – PremShankar Jat
हम इस वेबसाइट पर सभी प्रकार के भक्ति भजनों की लिखित में लिरिक्स उपलब्ध कराते है और आपके समर्थन से अधिक से अधिक लोगों तक भक्ति की रस धारा को पहुँचाने का उद्देश्य है आपकी उदारता और आस्था हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। आपके समर्थन के लिए हम सदैव आभारी रहेंगे।
भक्ति भजन डायरी से आपका मित्र,
प्रेम - शिवाय जांगिड
भक्ति भजन डायरी संस्था से सम्पर्क करने के लिए आप किसी भी समय इस व्हाट्सएप्प चैनल पर संदेश भेज सकते है|
आप सभी तरह के हिंदी भजन लिरिक्स के तीव्र अपडेट के लिए इस व्हाट्सएप्प चैनल को जरूर Follow कर लेवें।
👇👇👇👇
Post Your Comment