हम नैन बिछाए है हे गणपति आ जाओ भजन लिरिक्स | Ham Nain Bichhae Hai He Ganapati Aa Jao Bhajan Lyrics
प्रकाशित: 02 Apr, 2025
Read Moreसुन लो अर्जी मेरी भैरू बाबा तुझको फरियाद दिल की सुनाऊं भजन लिरिक्स ||
Sun Lo Arji Meri Bheru Baba Tujko Fariyaad Dil Ki Sunaau Lyrics
एक तेरे भरोसे पे बाबा,
तोड़ रिश्ते तमाम आ गया हूं ।
ना ही तेरे सिवा दुजा कोई,
मैं शरण तेरी आज आ गया हूं ।
तु ही मेरा आसरा हैं, तु ही हैं दिलासा,
तु ही समझे हैं बाबा, दिल की ये भाषा ॥
तु तो हारे का, तु तो हारे का साथी हैं बाबा,
तेरे होते मैं कैसे हार जाऊं ॥
सुनलो अर्जी बाबाजी,
सुनलो अर्जी भैरूजी,
सुनलो अर्जी हम सबकी,
सुन लो अर्जी मेरी भैरू बाबा,
तुझको फरियाद दिल की सुनाऊं॥
तुने लाखो की बिगड़ी सवारी,
काम क्यों फिर मेरा टल रहा हैं ।
तेरे भक्तों का परिवार बाबा,
तेरे ही रहमत पे पल रहा हैं ।
मेरी ये जिंदगी भी, तेरे हवाले,
तु ही रखवाले बाबा, तु ही संभाले ॥
तु अगर ना, तु अगर ना सुनेगा जो दिल की,
बात किसको मैं जाकर सुनाऊं ॥
मैंने सबसे सुना हैं ये बाबा मेरे,
तुम लगाते हो दुःखियों को अपने गले ।
ऐसा क्या हमने तुमसे हैं मांगा बाबा,
इतना देने में क्यों घबराते बाबा ।
तुम ना बनाओगे जो काम हमारा,
होगा बदनाम बाबा नाम तुम्हारा ।
बात भक्तों की, बात भक्तों की सुन लो ओ बाबा,
कब तलक तुमको बाबा रिझाऊं ॥
सुनलो अर्जी बाबाजी,
सुनलो अर्जी हम सबकी,
सुन लो अर्जी मेरी भैरू बाबा,
तुझको फरियाद दिल की सुनाऊं,
Bhakti Bhajan Dairy वेबसाइट पर
हम सभी देवी-देवताओं के आरती,
चालीसा, मंत्र तथा भजन लिखते हैं ।
यदि आपको किसी भजन की लिरिक्स चाहिए
या हमारे द्वारा लिखे हुए भजन लिरिक्स में कोई
त्रुटी हो तो सभी भक्तगणों विनती है की आप
हमें कमेंट / मेल (bhaktibhajandairy@gmail.com)
करके बताए ताकि
हम त्रुटी सुधार सके, हम आपको नए
भजन उपलब्ध करवायेगें ।
हमारे Whatsapp ग्रुप में अपना सुझाव देने के
लिए https://chat.whatsapp.com/LjugFlREEHE6O3gTnitubI
ग्रुप को जॉइन करे
Post Your Comment