हनुमान भजन

    मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है भजन लिरिक्स

    • 19 Apr 2025
    • Admin
    • 770 Views
    मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है भजन लिरिक्स

    मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
    बजरंगी संभालो परिवार तेरा है ।

    मंगलवार को मंदिर में आऊंगा मैं,
    शनिवार सिन्‍दूर चढाउगा मैं ।
    मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
    हम गरीबो पे बाबा उपकार तेरा है ॥

    यह नैया छोड़ी है तेरे सहारे,
    अब लगाने पड़ेगी किनारे ।
    मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
    साँचा साँचा बाला जी परिवार तेरा है ॥

    तूने संकट में साथ निभाया,
    और मुसीबत से हमको बचाया ।
    मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
    बजरंगी हमे तो आधार तेरा है ॥

    हम गरीबों का तू है सहारा,
    सच्‍चा साथी समझ के पुकारा ।
    मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
    बनवारी बतादो क्‍या विचार तेरा है ॥

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Leave Message

    आज के नए भजन

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us

    Post Your Comment