मेरे गिनियो ना अपराध लाड़ली श्री राधे | Mere Giniyo Na Apradh Ladli Shri Radhe Lyrics
प्रकाशित: 03 Jul, 2025
मैंने तेरे ही भरोसे हनुमान,
सागर में नैया डाल दई ॥
काहे की या नाव बनाई,
काहे की पतवार,
रामा काहे की लगा दी जंजीर,
सागर में नैया डार दई,
मैने तेरे ही भरोसे हनुमान,
सागर में नैया डाल दई ॥
राम नाम की नाव बनाई,
भक्ति की पतवार,
ओ रामा ज्ञान की लगा दी जंजीर,
सागर में नैया डार दई,
मैने तेरे ही भरोसे हनुमान,
सागर में नैया डाल दई ॥
कौन सखी वामें बैठनहारे,
कौन है खेवनहार,
रामा कौन लगाहे बेड़ा पार,
सागर में नैया डार दई,
मैने तेरे ही भरोसे हनुमान,
सागर में नैया डाल दई ॥
सीता मैया बैठनहारी,
लक्ष्मण खेवनहार,
मोरे राम जी लगावे बेड़ा पार,
सागर में नैया डार दई,
मैने तेरे ही भरोसे हनुमान,
सागर में नैया डाल दई ॥
तुलसीदास आस रघुवर की,
चरणन में बलिहार,
मोरे बालाजी लगाहे बेडा पार,
सागर में नैया डार दई,
मैने तेरे ही भरोसे हनुमान,
सागर में नैया डाल दई ॥
मैंने तेरे ही भरोसे हनुमान,
सागर में नैया डाल दई ॥
Q1: "मैंने तेरे ही भरोसे हनुमान सागर में नैया डाल दई" गीत का अर्थ क्या है?
A1: इस गीत में भक्त हनुमान जी के प्रति पूर्ण विश्वास और समर्पण दिखाता है, जो कहता है कि उसने केवल हनुमान जी के भरोसे ही अपनी नैया (नाव) हनुमान सागर में डाली है, यानी पूरी आशा और विश्वास उन्हीं पर रखा है।
Q2: हनुमान सागर भक्ति गीत कहाँ सुन सकते हैं?
A2: आप हनुमान सागर भक्ति गीत विभिन्न म्यूजिक प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, गाना, और अन्य ऐप्स पर सुन सकते हैं।
Q3: हनुमान जी के भक्ति गीत सुनने से क्या लाभ होता है?
A3: हनुमान जी के भक्ति गीत सुनने से मानसिक शांति, उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ता है, साथ ही यह आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता भी प्रदान करता है।
प्रकाशित: 03 Jul, 2025
प्रकाशित: 03 Jul, 2025
प्रकाशित: 03 Jul, 2025
प्रकाशित: 03 Jul, 2025
प्रकाशित: 03 Jul, 2025
प्रकाशित: 03 Jul, 2025
प्रकाशित: 03 Jul, 2025
प्रकाशित: 03 Jul, 2025
प्रकाशित: 03 Jul, 2025
प्रकाशित: 03 Jul, 2025
प्रकाशित: 03 Jul, 2025
प्रकाशित: 03 Jul, 2025
प्रकाशित: 03 Jul, 2025
प्रकाशित: 03 Jul, 2025
प्रकाशित: 03 Jul, 2025
Leave Message