सांवरिया सेठ Khatu Shyam भजन डायरी लिखित में

तुमने डाली एक नज़र तो बात बन गयी भजन लिरिक्स

तुमने डाली एक नज़र तो बात बन गयी भजन लिरिक्स

तुमने डाली एक नज़र तो बात बन गयी भजन लिरिक्स |

Tumne Daali Ek Nazar To Baat Bangayi Bhajan Lyrics

 

तुमने डाली एक नज़र तो बात बन गयी,
सारी दुनिया की ख़ुशी दामन में भर गयी,
तेरी कृपा है जो मुझपे,
देखती हूँ हर घडी कैसे बोलूँ
कैसी थी क्या आज बन गयी,
तुमनें डाली एक नज़र तो बात बन गयी।।

साँवरे से जुदा श्याम प्रेमी नहीं,
श्याम बसता सदा प्रेमियो की गली,
अपने दिल में लिखा है तेरे नाम को,
हम दीवाने तेरे परख लेना कभी,
आरज़ू दर्शन की तेरे,
आरज़ू दर्शन की तेरे रोज होती है नई,
तू है ठाकुर मैं पुजारिन आज बन गयी,
तुमनें डाली एक नज़र तो बात बन गयी।।

हम तो काबिल नहीं है ये माना मगर,
तारोगे आप ही जायेंगे हम किधर,
तेरी चौखट पे हम आ पड़े हार कर,
डोले नैय्या मेरी श्याम तू पार कर,
हारे के साथी हो प्यारे,
हारे के साथी हो प्यारे सारी दुनिया से सुनी,
सांवरे के दर पे “जया” बात बन गयी,
तुमनें डाली एक नज़र तो बात बन गयी।।

तुमने डाली एक नज़र तो बात बन गयी,
सारी दुनिया की ख़ुशी दामन में भर गयी,
तेरी कृपा है जो मुझपे देखती हूँ हर घडी,
कैसे बोलूँ कैसी थी क्या आज बन गयी,
तुमनें डाली एक नज़र तो बात बन गयी।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Popular Bhajans Lyrics

Stay Connected With Us

Post Your Comment