चेतावनी भजन
मैं तो रमता जोगी राम मेरा क्या दुनियां से काम हिंदी भजन लिरिक्स
मैं तो रमता जोगी राम मेरा क्या दुनियां से काम हिंदी भजन लिरिक्स
मैं तो रमता जोगी राम मेरा क्या दुनियां से काम॥ टेक ॥
हाडमांस से बनी पुतलिया ऊपर जडिया चाम
देख देख सब लोक रिझावें मेरो मन उपराम ॥
माल खजाने बाग़ बगीचे सुन्दर महल मुकाम
एक पल में सबही छूटें संग चले नहि दाम ॥
मातपिता अरु मीत पियारे भाई बंधु सुतवाम
स्वारथ का सब खेल बना है नही इनमें आराम ॥
दिनदिन पलपल छिनछिन काया छीजत जाय तमाम
ब्रम्हानंद भजन कर प्रभुका मैं पावूं बिश्राम ॥
VIDEO COMING SOON
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now