हंसला के चेतावनी भजन वाणी भजन लिखित में
मान बन्दा मेरी कोणी काया तेरी रे, फेर पछतायेगा भजन हिंदी लिरिक्स
मान बन्दा मेरी कोणी काया तेरी रे, फेर पछतायेगा II
बंदा कहता काय मेरी , काया का गुमान क्या I
हीरा सा बंदन तेरा माटी में मिल जाएगा II
वहां से तु क्या लाया बंदे , यहाँ से क्या ले जाएगा I
बंध मुठी आया बंदे , हाथ पसारे जाएगा II
बालपन में खेल्या खाया , जवानी में सुट्या पडया I
बुड्डा हो के मरने चाल्या , खाट पडया सिसकाया II
धरया रह्व तेरा कोट और किला , कोमल देह कुमलायेगी I
जग छोड़कर चल्या मुसाफिर, हँस अकेला जाएगा II
रटना है जो रट ले बंदे , वक्त हाथ नहीं आएगा I I
कहत कबीर सुनो भई साधु, करणी का फल पायेगा II
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Post Your Comment