हंसला के चेतावनी भजन वाणी भजन लिखित में
जग सपने की माया साधो जग सपने की माया है हिंदी भजन लिरिक्स
जग सपने की माया साधो जग सपने की माया है ॥
शोच समझ नर दिल अपने में ।
कौन है तुं किस कारण इस दुनियां में । मनुज तन पाया है ॥ टेक ॥
नारी सुत बांधव चेरा है नहि तेरा है नहि मेरा है।
चिड़ियां का रैन बसेरा है ।
अपने अपने कर्मन के वश कोई जावत है कोई आया है ॥ १ ॥
घर मंदिर माल खजाना है । दो दिनका यहां ठहराना है ।
फिर आखिर तुझको जाना है ।
कर अपने करसे शुभ कारज जो परलोक सहाया है ॥ २ ॥
चेहरे की सुंदरताई है थोडे दिनकी रुसनाइ है ।
फिर खाक में ख़ाक मिलाई है ।
दिनदिन छीजत यह काया है ॥ ३ ॥
यह झूठा सब संसारा है माया ने जाल पसारा है ।
क्यों भूला फिरत गवारा है ।
ब्रम्हानंद रूपबिन जाने जन्म मरण भटकाया है ॥
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Post Your Comment