गूँजे सदा जयकार भोले तेरे भवन मे भजन लिरिक्स

    Shiv Bhajan

    • 28 Apr 2025
    • Admin
    • 434 Views
    गूँजे सदा जयकार भोले तेरे भवन मे भजन लिरिक्स

    🔱 गूँजे सदा जयकार ओ भोले तेरे भवन में

    शिव भक्ति का दिव्य आह्वान

    जब भी हम शिव मंदिर में प्रवेश करते हैं, तो एक अलौकिक शांति का अनुभव होता है। घंटियों की गूंज, भस्म और धूप की सुगंध, और सबसे अहम — श्रद्धा से भरे जयकारे।
    "गूँजे सदा जयकार ओ भोले तेरे भवन में..."
    यह भजन उसी भक्तिपूर्ण माहौल को शब्दों में पिरोता है।

    गूँजे सदा जयकार भजन लिरिक्स

    गूँजे सदा जयकार ओ भोले तेरे भवन मे-२
    बेलपत्र और गंगाजल से-२
    भक्ति भाव से पुजा कर ले
    तारेंगे भव से पार, हो चलो शिव के शरण मे
    गूँजे सदा जयकार.....

    शिव का ध्यान करे मन निर्मल -२
    शिव भक्ति है पुनयो का फल
    करते है भोले निवास, हो अपने भक्तो के मन मे
    गूँजे सदा जयकार.....

    संकट से शिव सदा उभारें -२
    दर्शन देकर भाग सवारे
    भोले की महिमा अपार, हो हम गाएं सब मिलकर
    गूँजे सदा जयकार.....

    गायक : अनुराधा पौडवाल

    🙏 निष्कर्ष: चलो शिव के शरण में

    इस भजन के माध्यम से एक सीधा और सरल संदेश मिलता है —
    "भक्ति में ही मुक्ति है, शिव शरण में ही शांति है।"
    जब भी जीवन में कोई उलझन हो, संकट हो, या केवल आत्मिक शांति की तलाश हो — बस "ॐ नमः शिवाय" का जाप कीजिए और मन को शिव चरणों में समर्पित कर दीजिए।

    गूँजे सदा जयकार ओ भोले तेरे भवन में... जय शिव शंकर!

    🔗 Related Posts You May Like:

     

    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us