Gogaji Ke Bhajan Lyrics In Hindi

गोगा जी महाराज की हिंदी कथा भजन लिरिक्स

गोगा जी महाराज की हिंदी कथा भजन लिरिक्स

गोगा जी महाराज की हिंदी कथा भजन लिरिक्स  |

Goga Peer Ki Katha Bhajan Lyrics In Hindi

 

हम राजस्थान के ददरेवा की कथा सुनाते है
पावन कथा सुनाते है
जाहरवीर के जीवन का परिचय करवाते है
हम कथा सुनाते है
तुम्हे आज हम गोगा मेडी धाम दिखाते है
गोरख नाथ ने कैसे दिया वरदान बताते है
हम कथा सुनाते है
जय जय जय जाहरवीर जय जय गोगा पीर
जय जय गोगा पीर जय जय जय जाहरवीर

 

 

चूरू जिला ददरेवा में जन्मे प्रांत है राजस्थान
बाछल देवी माँ जिनकी पिता जेवर सिंह चौहान
केलमती पत्नी थी ,दादा उमर सिंह चौहान
गोरख नाथ गुरु थे जिनके ,ज्ञानवान गुणवान
गोगा मेड़ी कहलाता है बना जहाँ है धाम
फैला है सारी दुनिया में जाहरवीर का नाम
कष्ट निवारण करते है सबके बाबा गोगापीर
बड़े दयालु और कृपालु बाबा जाहरवीर
कैसे जन्म हुआ गोगा का वो बतलाते है
जाहेवीर के जीवन का परिचय करवाते है
जय जय जय जाहरवीर जय जय गोगा पीर
जय जय गोगा पीर जय जय जय जाहरवीर

 

 

 

पूजा पाठ दान करवाए पूजे साधु संत
इक संतान बिना ह्रदय में पीड़ा बसी अंनत
मंदिर जाते आंसू बहाते मिल जाए संतान
व्रत रखते और कथा बांचते पढ़ते वेद पुराण
सुना किसी के मुख से उन्होंने गुरु है गोरखनाथ
करते है दुखियों के ऊपर दया की वो बरसात
उनका दिया वरदान कभी भी खाली नहीं जाता
जो भी मांगो उनसे जाकर वो सब मिल जाता
गोरखनाथ सभी के ऊपर दया लुटाते है
जाहरवीर के जीवन का दर्शन करवाते है
हम कथा सुनाते है
जय जय जय जाहरवीर जय जय गोगा पीर
जय जय गोगा पीर जय जय जय जाहरवीर

 

 

 

बाबा रामदेव जी की जन्म कथा लिरिक्स

Baba Ramdev Janma Katha In Hindi Lyrics

 

 

 

काछल रानी अपने मन में करके एक विचार
चली अकेले काछल रानी गोरख नाथ के द्वार
गोरखनाथ के चरणों में गिर मांगे आशीर्वाद
पुत्र प्राप्ति का वर मुझको दे दो गोरखनाथ
विपदा की मारी हूँ बाबा दे दो इक संतान
बिना संतान मिले ना बाबा मुझे कही सम्मान
गोरखनाथ है बड़े दयालु सनकी उसकी बात
पुत्र प्राप्ति का काछल को दे दिया आशीर्वाद
पुत्र रत्न की होगी प्राप्ति उसे बताते है
जाहरवीर के जीवन का परिचय करवाते है
जय जय जय जाहरवीर जय जय गोगा पीर
जय जय गोगा पीर जय जय जय जाहरवीर

 

 

 

बाछल रानी जाती है जब गोरकनाथ के पास
चेहरा बुझा हुआ था उसका वो थी बड़ी निरास
चरणों में गिर के आंसू बहाये रोरो करे पुकार
किस्मत मेरी फूटी है बाबा रूठे है करतार
गोरखनाथ जी उससे बोले दे चुका हूँ वरदान
काछल ने वरदान रूप में मांगी थी संतान
बाछल बोली हाथ जोड़ के दया करो के हे नाथ
पुत्र प्राप्ति का मुझको भी दे दो आशीर्वाद
बाछल की आँखों से आंसू बहते जाते है
जाहरवीर के जीवन का परिचय करवाते है
हम कथा सुनाते है
जय जय जय जाहरवीर जय जय गोगा पीर
जय जय गोगा पीर जय जय जय जाहरवीर

 

म्हारो हेलो, सुणो नी रामा पीर जी भजन लिरिक्स

 

 

 

 

जाति धर्म का भेद नहीं है गोगा के दरबार
हर मजहब के लोग पा रहे गोगा जी का प्यार
मुस्लिम गोगा पीर पुकारे हिन्दू जाहरवीर
हिन्दू मुस्लिम कोई हो हरते है सबकी पीर
गोरख नाथ शिष्य है गोगा गुग्गा भी है नाम
कई नामो से जाना जाए गोगा जी का धाम
जाहरवीर के दर पर जो भी दुखिया आता है
मुँह माँगा वरदान यहाँ से लेकर जाता है
रोते रोते आते है जो हँसके जाते है
हाथ जोड़ सुखदेव द्वार पर शीश झुकाते है
हम कथा सुनाते है
जय जय जय जाहरवीर जय जय गोगा पीर
जय जय गोगा पीर जय जय जय जाहरवीर

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Popular Bhajans Lyrics

Stay Connected With Us

Post Your Comment