तेरे दर आगया गोगा जी भजन लिरिक्स

    Gogaji Bhajan

    • 4 Jul 2025
    • Admin
    • 890 Views
    तेरे दर आगया गोगा जी भजन लिरिक्स

    तेरे दर आगया गोगा जी भजन लिरिक्स ||

    Tere Dar Aa Gaya Gogaji Bhajan Lyrics

     

    तेरा द्वारा घणा से प्यारा,

    जगत ते न्यारा मैं देखण आग्या गोगा जी,
    मैं दर-दर ठोकर खाकर,

    तेरे दर आगया गोगा जी ||

     

    दुनिया में डंका बाजें लीला सबते न्यारी,
    मेरे करदे दुखड़े दूर हो बाबा शेष नाग अवतारी,
    मैं आया शरण, मैंने राख चरण,

    दर भाग्या गोगा जी ||

     

    गुरु गोरख का चेला हो बाबा,

    जग की आंख तारा,
    जेवर सिंह पूत लाडला,

    मां बाछल का प्यारा,
    तेरी पूजा हो घर घर में, देश नगर में,

    मैं सुन आग्या गोगा जी,

    दर भाग्या गोगा जी ||

     

    नीले घोड़े की असवारी,

    नेजा रखें हाथ में,
    नरसी पांडा, बाला भांजा,

    भज्जू भी चले साथ में,
    हो वीर जाहर, तेरा सच्चा द्वार,

    मन्न भाग्या गोगा जी,

    दर भाग्या गोगा जी ||

     

    लाखों की संख्या में संगत,

    दर तेरे पे आवे,
    हो अन्तर्यामी गोगा जी,

    तू सबके कष्ट मिटावा,
    मेरे दिल में, जिगर में,

    मन- मंदिर में छाग्या  गोगा जी,

    दर भाग्या गोगा जी ||

     

    Bhakti Bhajan Dairy वेबसाइट पर

    हम सभी देवी-देवताओं के आरती,

    चालीसा, मंत्र तथा भजन लिखते हैं ।

    यदि आपको किसी भजन की लिरिक्स चाहिए

    या हमारे द्वारा लिखे हुए भजन लिरिक्स में कोई

    त्रुटी हो तो सभी भक्तगणों विनती है की आप

    हमें कमेंट / मेल (bhaktibhajandairy@gmail.com) करके बताए ताकि

    हम त्रुटी सुधार सके, हम आपको नए भजन उपलब्ध करवायेगें ।

    हमारे Whatsapp ग्रुप में अपना सुझाव देने के लिए

    https://chat.whatsapp.com/LjugFlREEHE6O3gTnitubI  

    ग्रुप को जॉइन करे |

    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us