आओ म्हारे द्वार श्याम भजन लिरिक्स

    खाटू श्याम भजन

    • 4 May 2025
    • Admin
    • 403 Views
    आओ म्हारे द्वार श्याम भजन लिरिक्स

    भजन:-  आओ म्हारे द्वार श्याम

    “दोहा” –

    मिलके सारे बोलियो श्याम की जै जै कार ।

    जो बोलोगे प्रेम से, तो हो जाये बेड़ा पार ।।

     

    चन्दन चौक पुरावां, मंगल कलश सजवां-२

    आवो आवो जो बाबा जी म्हारे द्वार जी । टेर।

     

    थारे मन्दिरयां में नित आवां-२

    आके थारे म्हे जोत जगावां-२

    थारी रात जगावां, थारे भेंट चढावां । १।

    आवो आवो ...........

     

    बाबा थारे तो दरस का म्हे प्यासा-२

    पूरी करज्वो न थे मन की आशा-२

    थांने चूरमो खुवावां, औरर थांने भजन सुणावां । २।

    आवो आवो ...........

     

    बाबा नीले पे चढके थे आवो-२

    म्हारा मनड़ा में भक्ती जगावो-२

    थारे चरणां में आवां, आके धोक लगावां । ३ ।

    आवो आवो ...........

     

    बाबा बालक प्रेम अरदास करयो थान्सु-२

    बाबा मैं भी तो टाबर हूं थारो-२

    म्हारा अटकोड़ा काज संवारो-२

    तो ग्यारस रात जगावां, हिलमिल भजन सुणावां ।४। 

    आवो आवो ...........

    भजन के बोल :-

    कृप्या यह भजन लिरिक्स ब्लॉग कॉपीराइट है इसलिए उपयोग में लेने से पहले bhaktibhajandiary@gmail.com पर सम्पर्क जरुर करे||

     

    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us