ये चमक ये दमक भजन लिरिक्स | Ye Chamak Ye Damak Krishna Songs Lyrics in Hindi
ये चमक ये दमक
फूलवन मा महेक
सब कुछ सरकार
तुम्हई से है
सब कुछ सरकार
तुम्हई से है
इखला के पवन
चूमे सैंया के चरण
बगियन मा बहार
तुम्हई से है
बगियन मा बहार
तुम्हई से है
तू ही मोरा सजन
मैं हूँ तोरी
अब लाज बलम रखियो मोरी
अब लाज बलम रखियो मोरी
तू ही मोरा सजन
मैं हूँ तोरी
अब लाज बलम रखियो मोरी
अब लाज बलम रखियो मोरी
चाहे इत जाऊं
चाहे उत जाऊं
चाहे इत जाऊं
चाहे उत जाऊं
मेरे दिल को प्यार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
कहे जोगन थाम तोरी बैंया
तुम जानत हो सब कुछ सैंया
तुम जानत हो सब कुछ सैंया
कहे जोगन थाम तोरी बैंया
तुम जानत हो सब कुछ सैंया
तोरी प्रीत में रूप ये धार लिया
तोरी प्रीत में रूप ये धार लिया
ये बनाव श्रृंगार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
मैं तो भूल गयी
कुछ भी कहना
तोहरी प्रीत में रोवत है नैना
तोहरी प्रीत में रोवत है नैना
मैं तो भूल गयी
कुछ भी कहना
तोहरी प्रीत में रोवत है नैना
तोहरी प्रीत में रोवत है नैना
रग रग में बसी हैं प्रीत तोहरी
रग रग में बसी हैं प्रीत तोहरी
अखियन मा खुमार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
मेरा दिल ले लो
मेरी जाँ ले लो
मेरा तन ले लो
मेरा मन ले लो
मेरा तन ले लो
मेरा मन ले लो
मेरा दिल ले लो
मेरी जाँ ले लो
मेरा तन ले लो
मेरा मन ले लो
मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे
मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे
मेरा हार श्रृंगार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
ये चमक ये दमक
फूलवन मा महेक
सब कुछ सरकार
तुम्हई से है
सब कुछ सरकार
तुम्हई से है
इखला के पवन
चूमे सैंया के चरण
बगियन मा बहार
तुम्हई से है
बगियन मा बहार
तुम्हई से है
सब कुछ सरकार
तुम्हई से है
सब कुछ सरकार
तुम्हई से है
तुम्हई से है
तुम्हई से है
Leave Message