माता जी भजन

    ऊँचे पहाड़ों वाली जगदम्बे राज रानी भजन हिंदी लिरिक्स

    ऊँचे पहाड़ों वाली जगदम्बे राज रानी भजन हिंदी लिरिक्स

    ऊँचे पहाड़ों वाली जगदम्बे राज रानी भजन हिंदी लिरिक्स -

    Unche Pahado Wali Jagdmbe Rajrani Bhajan Lyrics 

    Bhakti Bhajan Diary
    ~ 1-2 minute

    तर्ज – मुझे इश्क़ है तुझी से।

     

    ऊँचे पहाड़ों वाली,
    जगदम्बे राज रानी,
    आया हूँ दर पे तेरे,
    दर्शन दो माँ भवानी।।

     


    ऐ प्यारी प्यारी मईया,
    बालक हूँ मैं तुम्हारा,
    तेरे सिवा जहाँ में,
    कोई नहीँ हमारा,
    इक बार मेरी मईया,
    सुनले मेरी कहानी,
    आया हूँ दर पे तेरे,
    दर्शन दो माँ भवानी,
    ऊंचे पहाड़ों वाली।।


    मेरा रोम रोम मईया,
    तेरा नाम ले रहा है,
    दर्शन तुम्हारे होंगे,
    दिल मेरा कह रहा है,
    तेरी याद में गुजारी,
    है मैंने जिंदगानी,
    आया हूँ दर पे तेरे,
    दर्शन दो माँ भवानी,
    ऊंचे पहाड़ों वाली।।


    पापों का नाश करके,
    पावन हृदय बना दो,
    सत्कर्मों से हटूँ ना,
    ऐसा मुझे सजा दो,
    ‘गिरधर’ तेरे चरण का,
    इक फूल है भवानी,
    आया हूँ दर पे तेरे,
    दर्शन दो माँ भवानी,
    ऊंचे पहाड़ों वाली।।


    ऊँचे पहाड़ों वाली,
    जगदम्बे राज रानी,
    आया हूँ दर पे तेरे,
    दर्शन दो माँ भवानी।।

    – प्रेषक –
    गिरधर जी।

     

     

    यह भी देखे :-

    ऊँचे पहाड़ों वाली जगदम्बे राज रानी विडिओ भजन

     

     

     

    Bhakti Bhajan Sangeet Track चैनल पर आपको अमृतवाणी भजन संगीत संग्रह मिलेंगे

    लाइक भी करें और बेल आइकन दबाये

    Bhakti Bhajan Sangeet Track चैनल पर आपको और भी ढोलक तबले के ट्रैक मिलेंगे

    Bhakti Bhajan Sangeet Track चैनल को SUBSCRIBE ज़रूर किजिये।

    लाइक भी करें और बेल आइकन दबाये भक्ति साधना वाले भक्ति गीत भजनों का आनंद उठा सकते हैं।

    इस चैनल पर आपको ढोलक लूप ट्रैक्स, तबला रिधम ट्रैक्स, बीट लूप ट्रैक गाने उपलब्ध हैं

    जिन्हें आप आसानी से भजनो को ढोलक ट्रैक्स पर भजनों को गाना भी सकते है।

    अगर आप ने लाइव सिंगिंग करनी है तो

    ढोलक तबले के ट्रैक के लिए

    अगर आप अपनी रिकॉर्डिंग स्टूडियो में करवाना चाहते हैं तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं |

     

    VIDEO COMING SOON

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Leave Message

    आज के नए भजन

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us

    Post Your Comment