माताजी चिरजा भजन लिखित पीडीऍफ़ में

तु भीख ना देगी तो में शोर मचा दूंगा भजन डायरी लिरिक्स इन हिंदी

तु भीख ना देगी तो में शोर मचा दूंगा भजन डायरी लिरिक्स इन हिंदी

तु भीख ना देगी तो में शोर मचा दूंगा

हर मॉगने वाले को तेरा पता बता दूंगा

 

तेरे दर पे जिसने भी झोली फैलायी तुमने मैया उसकी तकदीर बनायी है

तेरे नाम की जिसने भी ज्योत जगायी है हर विपदा में तु बनी सहायी है

तेरी रहमत के किस्से सारे जग को सुना दूंगा

तु भीख ना देगी तो में शोर मचा दूंगा

 

तेर द्धार पे अब तक मॉ ना हुयी सुनवाई है तेरे कानो तक अम्बे पहुचीं ना दुहायी है

अब तेरे बच्चो ने तेरी आस लगायी है मै केसे कहूं सबको पत्थर की मायी है

मै अपनी भक्ति से पत्थर को पिघला दूंगा

 

तु अपरमपार है मॉ तेरा पार ना पाया है कण कण में हे दाती तेरा नूर समाया है

चंचल की समझ में मॉ अब ये आया है ये दुख सुख तेरी माया है

तुम सबकी सुनती हो सबको समझा दुंगा

तु भीख ना देगी तो में शोर मचा हर मांगने वाले को तेरा पता बता दूंगा

द्धारे खोलो भिखारी आये है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Popular Bhajans Lyrics

Stay Connected With Us

Post Your Comment