गणनायकाय गणदेवताय गणाध्यक्षाय धीमहि लिरिक्स
प्रकाशित: 16 Apr, 2025
Read Moreतेरे द्वार खड़ा भगवान हो हिंदी भजन लिरिक्स
तेरे द्वार खड़ा भगवान हो
तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर दे रे झोली
तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर दे रे झोली
भगत भर दे रे झोली
तेरा होगा बड़ा एहसान के जुग जुग तेरी रहेगी शान
भगत भर दे रे झोली
भगत भर दे रे झोली
ए भगत भर दे रे झोली
डोल उठी है सारी धरती देख रे डोला गगन है सारा
डोला गगन है सारा
भीख मांगने आया तेरे दर जगत का पालनहारा रे
जगत का पालनहारा
जगत का पालनहारा
मैं आज तेरा मेहमान रे कर ले मुझ से जरा पहचान
भगत भर दे रे झोली
भगत भर दे रे झोली
ए भगत भर दे रे झोली
आज लुटा दे रे सर्वस अपना मान ले रे कहना मेरा
मान ले रे कहना मेरा
मिट जायेगा पल में तेराजनम जनम का फेरा रे
जनम का फेरा रे
जनम का फेरा रे
तू छोड़ दे रे तू छोड़ दे चल अभिमान
अमर कर ले रे तू अपना दान भक्त भर दे रे झोली
तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर दे रे झोली
मैं आज तेरा मेहमान रे कर ले मुझ से जरा पहचान
भगत भर दे रे झोली
तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर दे रे झोली
तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर दे रे झोली
भगत भर दे रे झोली भगत भर दे रे झोली
Post Your Comment