तेरे दर को मैं आज आया तेरे दर्शन को मैं आज पाया भजन लिरिक्स

    माता जी भजन

    • 5 Jul 2025
    • Admin
    • 829 Views
    तेरे दर को मैं आज आया तेरे दर्शन को मैं आज पाया भजन लिरिक्स

    तेरे दर को मैं आज आया तेरे दर्शन को मैं आज पाया भजन लिरिक्स ||

    Tere Dar Ko Main Aaj Aaya Tere Darshn Ko Main Aaj Paya Bhajan Lyrics

    =>  Bhakti Bhajan Diary <=

    1–2 minutes

     

    तर्ज – हर कसम तोड़ दी आज।

    तेरे दर को मैं आज आया,
    तेरे दर्शन को मैं आज पाया,
    शेरोवाली मैया तेरी,
    जय जयकार कर रहे है,
    भक्त अपने दिल से,
    माँ तेरा नाम जप रहे है।।


     

    कोशिशे बस यही कर रहे आज से,
    दूर हो जाए दुःख बस तेरे नाम से,
    अपने भक्तो की मां आज लाज रखले,
    भर दे ज्ञान का प्रकाश मैया अपने दिल से,
    जान मेरी जा रही है आज मैया,
    इंतहान ले रही आज मैया,
    शेरोवाली मैया तेरी,
    जय जयकार कर रहे है,
    भक्त अपने दिल से,
    माँ तेरा नाम जप रहे है।।



    महिषासुर दानव को संहारा आपने,
    अपने भक्तो को आके उबारा आपने,
    तेरा नाम जग में आज भी गूंज रहा,
    धन्य हो जाए जीवन जिसको दर्शन मिला,
    हम भी आए है आज तेरे द्वारे,
    भक्त भी तेरे दर पर पुकारे,
    शेरोवाली मैया तेरी,
    जय जयकार कर रहे है,
    भक्त अपने दिल से,
    माँ तेरा नाम जप रहे है।।



    तेरे दर को मैं आज आया,
    तेरे दर्शन को मैं आज पाया,
    शेरोवाली मैया तेरी,
    जय जयकार कर रहे है,
    भक्त अपने दिल से,
    माँ तेरा नाम जप रहे है।।

    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us