गणनायकाय गणदेवताय गणाध्यक्षाय धीमहि लिरिक्स
प्रकाशित: 16 Apr, 2025
Read Moreसुनले मुराद मेरी ओ मेरी मैया भजन लिरिक्स ||
Sunle Murad Meri O Meri Maiya Bhajan Lyrics
Bhakti Bhajan Diary
~1 minute
सुनले मुराद मेरी ओ मेरी मैया,
जयकारा लगाउंगी शेरवाली मैया,
मैं नंगे पाव आउंगी तेरे द्वारे मैया,
सुनले मुराद मेरी ओ मेरी मैया।।
जग ने रुलाया मुझको,
बहुत सताया मुझको,
किया अपमान मुझको,
बेगाना बनाया मुझको,
चरणों में जगह दे अपनी,
चरणों में जगह दे अपनी ओ मेरी मैया,
नंगे पाव आउंगी शेरावाली मैया,
जयकारा लगाउंगी शेरवाली मैया।।
सुनती हूँ तेरी कृपा,
सब पे बरसती है,
कब होगी आस पूरी,
आत्मा तरसती है,
विनती स्वीकार कर लो,
विनती स्वीकार कर लो शेरोवली मैया
नंगे पाव आउंगी शेरावाली मैया,
जयकारा लगाउंगी शेरवाली मैया।।
द्वार तेरे आने को,
मन ये तरसता है,
दर्शन पाने को,
आँखे बरसती है,
दरश दिखा दे अब तो,
दरश दिखा दे अब तो ज्योतावाली मैया
नंगे पाव आउंगी शेरावाली मैया,
जयकारा लगाउंगी शेरवाली मैया।।
सुनले मुराद मेरी ओ मेरी मैया,
जयकारा लगाउंगी शेरवाली मैया,
मैं नंगे पाव आउंगी तेरे द्वारे मैया,
सुनले मुराद मेरी ओ मेरी मैया।।
Post Your Comment