राम नाम आधार जिन्हें वो जल में राह बनाते हैं भजन लिरिक्स

    श्री राम भजन

    • 3 Jul 2025
    • Admin
    • 4288 Views
    राम नाम आधार जिन्हें वो जल में राह बनाते हैं भजन लिरिक्स

    राम नाम आधार जिन्हें वो जल में राह बनाते हैं भजन लिरिक्स ||

    Ram Naam Aadhar Jinhe Wo Jal Main Rah Banate Hai Bhajan Lyrics

     

    राम नाम आधार जिन्हें,
    वो जल में राह बनाते हैं,
    जिन पर कृपा राम करें,
    वो पत्थर भी तिर जाते हैं।।


    लक्ष्य राम जी सिद्धि राम जी,
    राम ही राह बनायी,
    राम कर्म हैं राम ही कर्ता,
    राम की सकल बड़ाई
    राम काम करने वालों में,
    राम की शक्ति समायी,
    पृथक पृथक नामो से,
    सारे काम करें रघुराई,
    भक्त परायण निज भक्तो को,
    सारा श्रेय दिलाते है,
    जिन पर कृपा राम करें,
    वो पत्थर भी तिर जाते हैं।।


    घट घट बसके आप ही अपना,
    नाम रटा देते है,
    नाम रटा देते है,
    हर कारज में निज भक्तो का,
    हाथ बटा देते है,
    हाथ बटा देते है,
    बाधाओं के सारे पथ्थर,
    राम हटा देते है,
    अपने ऊपर लेकर उनका,
    भार घटा देते है,
    पथ्थर क्या प्रभु तीनो लोक का,
    सारा भार उठाते है,
    जिन पर कृपा राम करें,
    वो पत्थर भी तिर जाते हैं।।


    राम नाम आधार जिन्हें,
    वो जल में राह बनाते हैं,
    जिन पर कृपा राम करें,
    वो पत्थर भी तिर जाते हैं।।

    स्वर – श्री रविन्द्र जैन।

     

    Bhakti Bhajan Dairy वेबसाइट पर हम सभी देवी-देवताओं के आरती,

    चालीसा, मंत्र तथा भजन लिखते हैं ।

    यदि आपको किसी भजन की लिरिक्स चाहिए

    या हमारे द्वारा लिखे हुए भजन लिरिक्स में कोई

    त्रुटी हो तो सभी भक्तगणों विनती है की आप

    हमें कमेंट / मेल (bhaktibhajandairy@gmail.com) करके बताए ताकि

    हम त्रुटी सुधार सके, हम आपको नए भजन उपलब्ध करवायेगें ।

    हमारे Whatsapp ग्रुप में अपना सुझाव देने के

    लिए https://chat.whatsapp.com/LjugFlREEHE6O3gTnitubI  ग्रुप को जॉइन करे |

     

    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us