कृष्णा भक्ति भजन लिरिक्स इन हिंदी PDF में

राधे तेरे चरणों की धूल लिरिक्स हिंदी भजन लिरिक्स

राधे तेरे चरणों की धूल लिरिक्स हिंदी भजन लिरिक्स

राधे तेरे चरणों की धूल लिरिक्स हिंदी भजन लिरिक्स

श्यामा तेरे चरणों की,
राधे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए ।
सच कहता हूँ मेरी
तकदीर बदल जाए ॥

श्यामा तेरे चरणों की,
राधे तेरे चरणों की

सुनता हूँ तेरी रहमत,
दिन रात बरसती है ।
एक बूँद जो मिल जाए,
दिल की कली खिल जाए ॥

श्यामा तेरे चरणों की,
राधे तेरे चरणों की

यह मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करूँ ।
जितना इसे समझाऊं,
उतना ही मचल जाए ॥

श्यामा तेरे चरणों की,
राधे तेरे चरणों की

नजरों से गिराना ना,
चाहे जितनी सजा देना ।
नजरों से जो गिर जाए,
मुश्किल ही संभल पाए ॥

श्यामा तेरे चरणों की,
राधे तेरे चरणों की

श्यामा इस जीवन की
बस एक तमन्ना है ।
तुम सामने हो मेरे और
प्राण निकल जाए ॥

श्यामा तेरे चरणों की,
राधे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए ।
सच कहता हूँ मेरी
तकदीर बदल जाए ॥

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Popular Bhajans Lyrics

Stay Connected With Us

Post Your Comment