राधे नाम का लूट खजाना बन जा राधे का दीवाना भजन लिरिक्स

    कृष्णा भजन

    • 5 Jul 2025
    • Admin
    • 1033 Views
    राधे नाम का लूट खजाना बन जा राधे का दीवाना भजन लिरिक्स

    राधे नाम का लूट खजाना बन जा राधे का दीवाना ||

    Radhe Naam Ka Loot Khajana Ban Ja Radhe Ka Deewana

    Bhakti Bhajan Diary

    2–4 minutes

     

    तर्ज – हमने आँगन नहीं बुहारा

     

    राधे नाम का लूट खजाना,
    बन जा राधे का दीवाना,
    तुझको मिल जाएंगे श्याम,
    तुझको मिल जाएंगे श्याम। ।

     

    राधे राधे जपे जा किस्मत,
    खुल जाएगी तेरी,
    राधे किरपा दिखलाने में,
    ना करती है देरी,
    तू चरणों में शीश झुकाना,
    राधे नाम का गाले गाना,
    तुझको मिल जाएंगे श्याम,
    तुझको मिल जाएंगे श्याम। ।


    राधे नाम की मस्ती में,
    सुध बुध अपनी बिसरा दे,
    राधे नाम की शक्ति पल में,
    तेरे भाग जगा दे,
    अपना हाल तू इसे सुनाना,
    अपनी बात तू इसे बताना,
    तुझको मिल जाएंगे श्याम,
    तुझको मिल जाएंगे श्याम। ।


    राधे चरण की धूलि तू,
    अपने मस्तक लगवाले,
    बंद पड़ी तकदीर के ताले,
    पल में ही खुलवाले,
    जिन चरणों में झुके जमाना,
    तू भी उसको शीश झुकाना,
    तुझको मिल जाएंगे श्याम,
    तुझको मिल जाएंगे श्याम। ।


    सच कहता हूं राधे रानी,
    बड़ी है दीन दयालु,
    सारे जग पे किरपा करती,
    ऐसी है कृपालु,
    गर तुझको है काम बनाना,
    तो चरणों से दूर ना जाना,
    तुझको मिल जाएंगे श्याम,
    तुझको मिल जाएंगे श्याम। ।


    राधे नाम का लूट खजाना,
    बन जा राधे का दीवाना,
    तुझको मिल जाएंगे श्याम,
    तुझको मिल जाएंगे श्याम। ।

    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us