रति नाथ बाबा के भजन | लिरिक्स व PDF
मेरे दाता के दरबार में सब लोगो का खाता भक्ति भजन लिरिक्स
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
मेरे दाता के दरबार में है सबका खाता
जितना जिसके लिखा भाग्य में वो उतना ही पाता
क्या साधू क्या संत गृहस्ती क्या राजा क्या राणी
प्रभु की पुस्तक में लिखी है सबकी कर्म कहानी
वो ही सभी के जमा खर्च का , सही हिसाब लगाता
करतें है इंसाफ़ फेसले प्रभु आसन पर डटके
उनका फेसला कभी न बदले , लाख कोई सर पटके
समझदार तो चुप रहता है मूरख शोर मचाता
बड़ी कड़ी कानून प्रभु की बड़ी कड़ी मर्यादा
किसी को कोड़ी कम ना देता किसी को दमड़ी ज्यादा
इसीलिये तो इस दुनिया का नगर सेठ कहलाता
अच्छी करनी करो चतुरजन कर्म न करिये काला
हजार आँख से देख रहा है तुझे देखने वाला
सूरदास जी यूँ कहते है समय गुजरता जाता
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Leave Message