माताजी चिरजा भजन लिखित पीडीऍफ़ में
मन की मुरादें, पूरी कर माँ, दर्शन करने को मैं तो आउंगी भजन डायरी हिंदी लिरिक्स
मन की मुरादें, पूरी कर माँ,
दर्शन करने को मैं तो आउंगी ।
तेरा दीदार होगा, मेरा उधार होगा,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी ।
तू है दाती दान देदे, मुझ को अपना जान कर ।
भर दे मेरी झोली खाली दाग लगे ना तेरी शान पर ।
सवा रुपया और नारीयल, मैं तेरी भेंट चढ़ाउंगी ॥
छोटी छोटी कन्याओं को भोग लगाऊं भक्ति बाव से ।
तेरा जगराता कराऊं मैं तो बड़े चाव से ।
लाल द्वजा लेकर के माता तेरे भवन पे लहराउंगी ॥
महिमा तेरी बड़ी निराली, पार न कोई पाया है ।
मैंने सुना है, ब्रह्मा, विष्णु शिव ने तेरा गुण गाया है ।
मेरी औकात क्या है, तेरी माँ बात क्या है, कैसे तुझ को भुलाउंगी ।
लाल चोला लाल चुनरी, लाल तेरे लाल हैं ।
तेरी जिस पर हो दया माँ, वो तो मालामाल है ।
श्यामसुंदर और लक्खा बालक हैं तेरे, उनको भी संग मैं लाउंगी ।
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Post Your Comment