माता जी भजन
मैया राख सभा म लाज, मनाऊं तन्न ज्वाला ये हिंदी भजन लिरिक्स
मैया राख सभा म लाज, मनाऊं तन्न ज्वाला ये ।।
मैया तनै राणी रुकमण ध्याई,अम्बिका पूजन अकेली आई
वहां से ले गये जदुराई, खड्या शीशपाला ये ।।
वहां से ले गये जदुराई, खड्या शीशपाला ये ।।
मैया तनै पांचू पांडव ध्याई, सिंह चढ़ रण करनें को आई
कौरव सेना मार गिराई, घुमा कर भाला ये ।।
कौरव सेना मार गिराई, घुमा कर भाला ये ।।
मैया तनै हनुमान जद ध्याई, गढ़ लंका पर करि चढ़ाई
सब लंका मैं आग लगाई, करया नही टाला ये ।।
सब लंका मैं आग लगाई, करया नही टाला ये ।।
मैया तनै आशाराम कथ गावै,अपणो गांव कवांरी बतावे
सब गुणीयन न शीश नवावै, करो प्रतिपाला ये ।।
सब गुणीयन न शीश नवावै, करो प्रतिपाला ये ।।
VIDEO COMING SOON
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now