Top 100 Krishna Bhajan Lyrics in Hindi

    छायें काली घटाये तो क्या | Chhaye Kali Ghatyen To Kaya Bhajan Lyrics

    छायें काली घटाये तो क्या | Chhaye Kali Ghatyen To Kaya Bhajan Lyrics

    छायें काली घटाये तो क्या,
    तेरे आँचल के नीचे हूँ मैं,
    आगे आगे वो चलती मेरे,
    अपनी श्यामा के पीछे हूँ मैं ,
    उसने पकड़ा मेरा हाथ है,
    फिर डरने की क्या बात है।।

    श्यामा प्यारी मेरे साथ है,
    फिर डरने की क्या बात है,
    उसने पकड़ा मेरा हाथ है,
    मेरी श्यामा की क्या बात है,
    इसके होते कोई कुछ कहे,
    बोलो किसकी ये औकात है।।

    उनकी करुणा का वर्णन करूँ,
    मेरी वाणी में वो दम नहीं,
    जबसे इनका सहारा मिला,
    फिर सताए कोई गम नहीं,
    करती ममता की बरसात है,
    मेरी लाड़ो की क्या बात है,
    राधा रानी मेरे साथ है,
    फिर डरने की क्या बात है,
    इनके रहते कोई कुछ कहे,
    बोलो किसकी ये औकात है।।

    क्यों तू भटके यहाँ से वहां,
    इनके चरणों में आ बैठ ना,
    छोड़ के नाते सभी,
    श्यामा प्यारी से नाता बना,
    ये कराती मुलाक़ात है,
    मेरी श्यामा की क्या बात हैं,
    राधा रानी मेरे साथ है,
    फिर डरने की क्या बात है,
    इनके रहते कोई कुछ कहे,
    बोलो किसकी ये ओकात है।।

    गर हो जाये करुणा नज़र,
    बरसाना बुलाती हैं ये,
    ‘बिन्नू’ क्यों ना दीवाना बने,
    ह्रदय से लगाती है ये,
    प्यार करने में विख्यात है,
    मेरी लाड़ो की क्या बात है,
    राधा रानी मेरे साथ है,
    फिर डरने की क्या बात है,
    इनके रहते कोई कुछ कहे,
    बोलो किसकी ये ओकात है।।

    श्यामा प्यारी मेरे साथ है,
    फिर डरने की क्या बात है,
    उसने पकड़ा मेरा हाथ है,
    मेरी श्यामा की क्या बात है,
    इसके होते कोई कुछ कहे,
    बोलो किसकी ये औकात है।।


    FAQs : - 

    Q1. "छायें काली घटायें तो क्या" भजन किसने लिखा है?
    यह एक पारंपरिक भजन है, जिसे कई भजन गायकों ने गाया है, लेकिन मूल लेखक की जानकारी स्पष्ट नहीं है।

    Q2. यह भजन किस देवता को समर्पित है?
    यह भजन भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में गाया जाता है।

    Q3. "छायें काली घटायें तो क्या" भजन के लिरिक्स कहां मिलेंगे?
    इस भजन के पूरे लिरिक्स आपको bhaktibhajandiary.in पर मिलेंगे।

    Q4. क्या यह भजन गाने के लिए MP3 या वीडियो भी उपलब्ध है?
    हाँ, यूट्यूब पर इस भजन के कई संस्करण उपलब्ध हैं, जिन्हें आप सुन सकते हैं।

    Q5. क्या यह भजन मंदिर या सत्संग में गाया जाता है?
    जी हां, यह भजन आमतौर पर सत्संग, कीर्तन और मंदिरों में गाया जाता है।

    VIDEO COMING SOON

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Leave Message

    आज के नए भजन

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us

    Post Your Comment