चरणों में गुरुवर के प्रणाम करता हूँ भजन लिरिक्स

सतगुरुजी संतवाणी भजन डायरी लिखित में

चरणों में गुरुवर के प्रणाम करता हूँ भजन लिरिक्स
Telegram Group Join Now

चरणों में गुरुवर के, प्रणाम करता हूँ,
स्वीकार कीजिए, दास की वंदना,,,,,


गुरुजी आप दयालु है, दयावान है,
करते रहते सदा, हमपे अहसान है,
भूल क्षमा कर देते है, और अपनी शरण में लेते है,
स्वीकार कीजिए, दास की वंदना,,,,,


हम तो भटक रहे थे, अंधकार में,
कोई मंज़िल नही थी, संसार में,
प्रेम का दीपक जला दिया, हमे धर्म का मार्ग दिखा दिया,
स्वीकार कीजिए, दास की वंदना,,,,,,


अब तो मन में हमारे, यही है लगन,
कर दे किरपा तो हो जाए, प्रभु से मिलन
भक्ति का वर दे देना, थोड़ी सी सिफारिश कर देना,
स्वीकार कीजिए, दास की वंदना,,,,,

WhatsApp Group Join Now
Only Female WhatsApp Group Join Now

Popular Bhajans Lyrics

Stay Connected With Us

Post Your Comment