कृष्णा भजन

    आज है आनंद बाबा नन्द के भवन में भजन लिरिक्स

    आज है आनंद बाबा नन्द के भवन में भजन लिरिक्स

    आज है आनंद बाबा नन्द के भवन में भजन लिरिक्स ||

    Aaj Hai Aanand Baba Nand Ke Bhawan Main Bhajan Lyrics

     

    आज है आनंद बाबा नन्द के भवन में,
    ऐसा ना आनंद छाया कभी त्रिभुवन में,
    ऐसा ना आनंद छाया कभी त्रिभुवन में,
    आज है आनंद बाबा नन्द के भवन में।।


    जान गए सब हुआ यशोदा के ललना,
    झूल रहा नन्द जी के अंगना में पलना,
    ढम ढम ढोल बाजे गूंजे है गगन में,
    ढम ढम ढोल बाजे गूंजे है गगन में,
    आज है आनंद बाबा नन्द के भवन में।।


    भोला भाला मुखड़ा है तीखी तीखी आँखे,
    घुंगराले बाल काले मनमोहन आँखे,
    जादू सा समाया कोई बांकी चितवन में,
    जादू सा समाया कोई बांकी चितवन में,
    आज है आनंद बाबा नन्द के भवन में।।


    देवता भी आए सारी देवियां भी आई है,
    नन्द और यशोदा को दे रही बधाई है,
    बात है जरूर कोई सांवरे ललन में,
    बात है जरूर कोई सांवरे ललन में,
    आज है आनंद बाबा नन्द के भवन में।।


    सारे ब्रजवासी दौड़े दौड़े चले आ रहे,
    झूमे नाचे गाये सारे खुशियां मना रहे,
    ‘बिन्नू’ खुशियों के फूल खिले कण कण में,
    ‘बिन्नू’ खुशियों के फूल खिले कण कण में,
    आज है आनंद बाबा नन्द के भवन में।।


    आज है आनंद बाबा नन्द के भवन में,
    ऐसा ना आनंद छाया कभी त्रिभुवन में,
    ऐसा ना आनंद छाया कभी त्रिभुवन में,
    आज है आनंद बाबा नन्द के भवन में।।

     

    Bhakti Bhajan Dairy वेबसाइट पर

    हम सभी देवी-देवताओं के आरती,

    चालीसा, मंत्र तथा भजन लिखते हैं ।

    यदि आपको किसी भजन की लिरिक्स चाहिए

    या हमारे द्वारा लिखे हुए भजन लिरिक्स में कोई

    त्रुटी हो तो सभी भक्तगणों विनती है की आप

    हमें कमेंट / मेल (bhaktibhajandairy@gmail.com)

    करके बताए ताकि

    हम त्रुटी सुधार सके, हम आपको नए

    भजन उपलब्ध करवायेगें ।

    हमारे Whatsapp ग्रुप में अपना सुझाव देने के

    लिए https://chat.whatsapp.com/LjugFlREEHE6O3gTnitubI  

    ग्रुप को जॉइन करे |

     

    VIDEO COMING SOON

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Leave Message

    आज के नए भजन

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us

    Post Your Comment