तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये भजन लिरिक्स
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये भजन लिरिक्स |
Tune Mujhe Bulaya Shera Waliye Bhajan Lyrics -
Bhakti Bhajan Diary
~ 1-2 Minutes
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये,
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये,
मेहरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।
सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा,
ऊँचे परबत लम्बा रस्ता,
ऊँचे परबत लम्बा रस्ता,
पर मैं रह ना पाया,
शेरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये….
सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी,
मुंह खोलूं क्या तुझसे मांगू,
मुंह खोलूं क्या तुझसे मांगू,
बिन मांगे सब पाया,
शेरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये….
कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी,
तुने सबको दर्शन देके,
तुने सबको दर्शन देके,
अपने गले लगाया,
शेरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये….
प्रेम से बोलो, जय माता दी ॥
सारे बोलो, जय माता दी ॥
आते बोलो, जय माता दी ॥
जाते बोलो, जय माता दी ॥
कष्ट निवारे, जय माता दी ॥
पार निकले, जय माता दी ॥
देवी माँ भोली, जय माता दी ॥
भर दे झोली, जय माता दी ॥
जोड़े दर्पण, जय माता दी ॥
माँ देके दर्शन, जय माता दी ॥
जय माता दी, जय माता दी ॥
Post Your Comment