शृंगारगले में सर्पो की माला तन में बाघम्बर छाला भजन लिरिक्स

    Shiv Bhajan

    • 3 Jul 2025
    • Admin
    • 1421 Views
    शृंगारगले में सर्पो की माला तन में बाघम्बर छाला भजन लिरिक्स

    शृंगारगले में सर्पो की माला तन में बाघम्बर छाला भजन लिरिक्स || Shrigargale Main Sarpo ki Mala Tan Main Baghambar Chhala Bhajan Lyrics

     

    गले में सर्पो की माला,
    तन में बाघम्बर छाला,
    देवो में देव महान,
    बैठे लगा के बाबा ध्यान,
    डम डम डमरू बाजे,
    हाथो में त्रिशूल साजे,
    पिए भोला भंग तान,
    करते है जग का कल्याण।।
    तर्ज कजरा मोहबत वाला  


    प्राणी जो जग से हारे,
    आते है इनके द्वारे,
    मिलता है पावन दर्शन,
    होते है वारे न्यारे,
    बम बम की गूंज होती,
    लगते बम के जयकारे,
    सृष्टि के मालिक है ये,
    भक्तो के पालक है ये,
    सबसे ऊँची है इनकी शान,
    करते है बाबा कल्याण।।


    गंगाजल करके अर्पण,
    पाता जो शिव का दर्शन,
    बिगड़ी किस्मत बन जाती,
    करते है किरपा भगवन,
    जो भी है इनको ध्याता,
    खुशियो से भरता जीवन,
    अद्भुत है भेष इनका,
    जाने ये भेद दिल का,
    इनकी निराली आन बान,
    करते है भोला कल्याण।।


    श्रद्धा के पुष्प चढ़ाकर,
    भावो का दीपक जलाकर,
    इनको खुश करलो भक्तो,
    सेवा की डोर बढाकर,
    चोखानी बन जा चाकर,
    इनकी ही लगन लगाकर,
    बाबा है डमरू धारी,
    कहते इसको त्रिपुरारी,
    शर्मा पे भोला मेहरबान,
    करते है भोले कल्याण।।


    गले में सर्पो की माला,
    तन में बाघम्बर छाला,
    देवो में देव महान,
    बैठे लगा के बाबा ध्यान,
    डम डम डमरू बाजे,
    हाथो में त्रिशूल साजे,
    पिए भोला भंग तान,
    करते है जग का कल्याण।।

     

     

    Bhakti Bhajan Dairy वेबसाइट पर हम सभी देवी-देवताओं के आरती,

    चालीसा, मंत्र तथा भजन लिखते हैं ।

    यदि आपको किसी भजन की लिरिक्स चाहिए

    या हमारे द्वारा लिखे हुए भजन लिरिक्स में कोई

    त्रुटी हो तो सभी भक्तगणों विनती है की आप

    हमें कमेंट / मेल (bhaktibhajandairy@gmail.com) करके बताए ताकि

    हम त्रुटी सुधार सके, हम आपको नए भजन उपलब्ध करवायेगें ।

    हमारे Whatsapp ग्रुप में अपना सुझाव देने के

    लिए https://chat.whatsapp.com/LjugFlREEHE6O3gTnitubI  ग्रुप को जॉइन करे |

     

    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us