शिव की बारात आई है भजन लिरिक्स
Bhakti Bhajan Diary WhatsApp Group Join Now

शिव की बारात आई है,

शिव की बारात आयी है,

रात आई है,

लेके सौगात आई है,

शिव की बारात आयी है,

शिव की बारात आयी है,

सजी धजी भूतो प्रेतों के,

साथ आई है,

शिव की बारात आयी है,

शिव की बारात आयी है!!




हर तरफ अजब नजारा,

सहमा माहौल है सारा,

डर से सब लोग डरे है,

छतो पे जा के चढ़े है,

बच्चे बूढ़े जो बड़े है,

एक चर्चा ये करे है,

कैसा दूल्हा ये आया,

कैसी बारात ये लाया,

मुस्काते चेहरों पे,

एक दहशत सी छाई है,

शिव की बारात आयी है,

शिव की बारात आयी है!!




भंग का रंग चढ़ा है,

गले में सर्प पड़ा है,

पहने बिच्छू का बाला,

सदाशिव डमरू वाला,

बैल की करके सवारी,

आए अपने ससुरारी,

हस रहे सभी देवता,

जय हो भोला भंडारी,

चारों दिशा में एक ही चर्चा,

पड़ी सुनाई है,

शिव की बारात आयी है,

शिव की बारात आयी है!!




साथ में अजब है साथी,

आए बनके है बाराती,

है कोई सुन्दर चंगा,

और कोई बिलकुल नंगा,

चुड़ैले करती हल्ला,

पहन के उल्टा पल्ला,

बज रही ढोलक ढम ढम,

साथ संगीत की सरगम,

कहीं सुलगती चिलम,

कहीं छनती ठंडाई है,

शिव की बारात आयी है,

शिव की बारात आयी है!!




देखि बारात जो मैना,

बोली नारद से बैना,

बेटी की है बर्बादी,

ये नहीं होगी शादी,

शिव की देखि जो माया,

राज सारा है बताया,

हो गई राजी मैना,

गौरा को शिव से मिलाया,

विधि विधान से मंडप में,

भावर बिरवाई है,

शिव की बारात आयी है,

शिव की बारात आयी है!!




शिव की बारात आयी है,

शिव की बारात आई है,

रात आई है,

लेके सौगात आई है,

शिव की बारात आयी है,

शिव की बारात आयी है,

सजी धजी भूतो प्रेतों के,

साथ आई है,

शिव की बारात आयी है,

शिव की बारात आयी है!!


 


आज का नया भजन


चरणों में गुरुवर के प्रणाम करता हूँ भजन लिरिक्स



चरणों में गुरुवर के, प्रणाम करता हूँ,

स्वीकार कीजिए, दास की वंदना,,,,,




गुरुजी आप दयालु है, दयावान है,

करते रहते सदा, हमपे अहसान है,

भूल क्षमा कर देते है, और अपनी शरण में लेते है,

स्वीकार कीजिए, दास की वंदना,,,,,


Continue to Reading.....

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Popular Bhajans Lyrics

Leave Message

Stay Connected With Us

Post Your Comment