सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया हिंदी लिरिक्स

    कृष्णा भक्ति भजन लिरिक्स | हिंदी PDF डाउनलोड

    सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया  हिंदी लिरिक्स
    Bhakti Bhajan Diary WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया ।
    दिल दीवाना हो गया, दिल दीवाना हो गया ॥

    एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा ।

    तीसरा नज़रें मिलाना, दिल दीवाना हो गया ॥

    एक तो तेरे होंठ पतले, दूसरा लाली लगी ।

    तीसरा तेरा मुस्कुराना, दिल दीवाना हो गया ॥

    एक तो तेरे हाथ कोमल, दूसरा मेहँदी लगी ।

    तीसरा मुरली बजाना, दिल दीवाना हो गया ॥

    एक तो तेरे पाँव नाज़ुक, दूसरा पायल बंधी ।

    तीसरा घुंगरू बजाना, दिल दीवाना हो गया ॥

    एक तो तेरे भोग छप्पन, दूसरा माखन धरा ।

    तीसरा खिचडे का खाना, दिल दीवाना हो गया ॥

    एक तो तेरे साथ राधा दूसरा रुक्मण खड़ी ।

    तीसरा मीरा का आना, दिल दीवाना हो गया ॥

    एक तो तुम देवता हो, दूसरा प्रियतम मेरे ।

    तीसरा सपनों में आना, दिल दीवाना हो गया ॥

     

     

    WhatsApp Group Join Now

    Popular Bhajans Lyrics

    Stay Connected With Us

    Post Your Comment