शिव महादेव भजन लिरिक्स डायरी लिखित में पीडीऍफ़
कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ भजन लिरिक्स
कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ भजन लिरिक्स |
Kailash Ke Niwasi Namo Shiv ji ke Bhajan Lyrics
कैलाश के निवासी
नमो बार बार हूँ,
नमो बार बार हूँ,
आयो शरण तिहारी
भोले तार तार तू,
भक्तो को कभी शिव तुने
निराश ना किया
माँगा जिन्हें जो चाहा
वरदान दे दिया
बड़ा हैं तेरा दायरा…
बड़ा दातार तू,
बड़ा दातार तू
आयो शरण तिहारी…..
बखान क्या करू मै
राखो के ढेर का
लपटी भभूत में हैं
खजाना कुबेर का
हैं गंग धार मुक्ति द्वार…
ओंकार तू ओंकार तू
आयो शरण तिहारी…
क्या क्या नहीं दिया है ,
हम क्या प्रमाण दे
बस गए त्रिलोक
शम्भू तेरे दान से
ज़हर पिया जीवन दिया…
कितना उदार तू,
कितना उदार तू
आयो शरण तिहारी …
कैलाश के निवासी
नमो बार बार हूँ,
नमो बार बार हूँ,
आयो शरण तिहारी
भोले तार तार तू,
आयो शरण तिहारी भोले तार तार तू
भोले तार तार तू, तार तार तू
शम्भू तार तार तू, तार तार तू
भोले तार तार तू, तार तार तू
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Post Your Comment