शिव महादेव भजन लिरिक्स डायरी लिखित में पीडीऍफ़
भोले नाथ से निराला कोई और नहीं भक्ति भजन लिरिक्स
भोले नाथ से निराला कोई और नहीं भक्ति भजन लिरिक्स |
Bhole Nath Se Nirala Koi Or Nahi Bhakti Bhajan Lyrics
भोले नाथ से निराला कोई और नहीं,
गौरीनाथ से निराला कोई और नहीं,
ऐसा बिगड़ी बनाने वाला, कोई और नहीं।।
उन का डमरू डम डम बोले,
अगम निगम के भेद खोले,
ऐसा भक्तो का रखवाला कोई और नहीं,
भोले नाथ से निराला कोई और नहीं।।
काया जब जब करवट बदले,
पाप चमकते अगले पिछले,
ऐसा जोत जगाने वाला कोई और नहीं,
भोले नाथ से निराला कोई और नहीं।।
तुमने जग का कष्ट मिटाया,
मुझ को स्वामी क्यों बिसराया,
अब तो मुझे बचाने वाला कोई और नहीं,
भोले नाथ से निराला कोई और नहीं।।
भोले नाथ से निराला कोई और नहीं,
गौरीनाथ से निराला कोई और नहीं,
ऐसा बिगड़ी बनाने वाला, कोई और नहीं।।
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Post Your Comment