Content removal requests: If you own rights to any content and would like us to remove it OR give credit, please contact us bhaktibhajandiary@gmail.com
    शिव महादेव भजन लिरिक्स डायरी लिखित में पीडीऍफ़

    भोले गिरिजा पति हूँ तुम्हारी शरण भजन लिरिक्स

    भोले गिरिजा पति हूँ तुम्हारी शरण भजन लिरिक्स

    भोले गिरिजा पति हूँ तुम्हारी शरण भजन लिरिक्स ||

    Bhole Girija Pati Hun Tumhari Sharan Bhajan Lyrics


    दोहा – भँवर में नाव पड़ी है, बिच मजधार हूँ मैं,
    सहारा दीजिये आकर, की अब लाचार हूँ मैं।।

     

    दोहा – सदा दरबार में एक भीड़ भक्तो की लगी देखि,
    हर एक भगत की झोली आपके दर पे भोले भरी देखि,
    कोई लौटा नही खाली, तुम्हारे द्वार पे आके,
    निपुत्री बाँझ की हमने यही, गोदी हरी देखि।

    भोले गिरिजा पति हूँ तुम्हारी शरण,
    भोले गिरिजा पति हूँ तुम्हारी शरण,
    हे कैलाश पति हूँ तुम्हारी शरण।।


    सुना है आपका जिसने कभी पुकार किया,
    तो उसका आपने संकट से है उद्धार किया,
    भगत हूँ आपका, मैं भी तो ऐ मेरे भोले,
    आसारा आपका हमने भी ऐ सरकार किया,
    हूँ तुम्हारी शरण, शरण तुम्हारी शरण।।


     

    यही है प्रार्थना तुमसे मेरी भोले शंकर,
    दया की दृष्टि जरा डाल दो भोले मुझ पर,
    तुम्हारे द्वार पे भोले तुम्हारी चोखट पे,
    झुका दिया है तेरे भक्त ने ये कह कहकर सर,
    हूँ तुम्हारी शरण, शरण तुम्हारी शरण।।


    मैं तो नादान हूँ दुनिया से भी अंजाना हूँ,
    पर ये सच है की भोले मैं तेरा दीवाना हूँ,
    ठोकरे दुनिया की मेरे भोले मैं बहुत खाया हूँ,
    होके लाचार में तेरे दर पे आया हूँ,
    हूँ तुम्हारी शरण, शरण तुम्हारी शरण।।


    मेरी झोली चरण के धूल से एक बार भर दीजे,
    मेहर की एक नजर सरकार लख्खा पे कर दीजे,
    सरन देते हो सबको मेरी खातिर क्यों हुई देरी,
    तुम्हारे हाथ में है प्रभु अब लाज मेरी,
    हूँ तुम्हारी शरण, शरण तुम्हारी शरण।।


    तुम जो चाहोगे तो तक़दीर पलट जाएगी,
    दुःख संकट सभी एक पल में ही हट जाएगी,
    मुझको विश्वास है, और दिल में यकीं है मुझको,
    छोड़कर आपकी चोखट को अगर जाऊंगा,
    अपने चरणों में पड़ा रहने दो मुझको भोले,
    गर चरण छूटे तो बेमौत ही मर जाऊंगा,
    हूँ तुम्हारी शरण, शरण तुम्हारी शरण।।


    तुम्हारे नाम के प्याले को पि रहा हूँ मैं,
    कृपा से आपकी दुनिया में जी रहा हूँ मैं,
    दया कर मेरे भोले ये ‘शर्मा’ की दुहाई है,
    मेरी बिगड़ी बना दे, तुमने लाखो की बनाई है,
    हूँ तुम्हारी शरण, शरण तुम्हारी शरण।।


    भोले गिरिजा पति हूँ तुम्हारी शरण,
    भोले गिरिजा पति हूँ तुम्हारी शरण,
    हे कैलाश पति हूँ तुम्हारी शरण।।

     

    Bhakti Bhajan Dairy वेबसाइट पर हम सभी देवी-देवताओं के आरती,

    चालीसा, मंत्र तथा भजन लिखते हैं ।

    यदि आपको किसी भजन की लिरिक्स चाहिए

    या हमारे द्वारा लिखे हुए भजन लिरिक्स में कोई

    त्रुटी हो तो सभी भक्तगणों विनती है की आप

    हमें कमेंट / मेल (bhaktibhajandairy@gmail.com) करके बताए ताकि

    हम त्रुटी सुधार सके, हम आपको नए भजन उपलब्ध करवायेगें ।

    हमारे Whatsapp ग्रुप में अपना सुझाव देने के

    लिए https://chat.whatsapp.com/LjugFlREEHE6O3gTnitubI  ग्रुप को जॉइन करे |

     

    Download Now Lyrics PDF File

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajans Lyrics

    Stay Connected With Us

    Post Your Comment