मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे | Shyam Bhajan Sangrah Lyrics
मुझे अपने ही रंग में रंगले,
मेरे यार सांवरे,
मेरे यार सांवरे दिलदार सांवरे।।
ऐसा रंग तू रंग दे सांवरिया,
जो उतरे ना जनम जनम तक,
नाम तू अपना लिख दे कन्हैया,
मेरे सारे बदन पर,
मुझे अपना बना के देखो,
एक बार सांवरे।।
श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया,
बिना रंगाये मैं घर नहीं जाउंगी,
बीत जाए चाहे सारी उमरिया,
हरी ना रंगाऊ मैं तो पिली ना रंगाऊंगी,
अपने ही रंग में रंग दे सांवरिया,
ऐसी रंग दे जो रंग नाही छूटे,
धोबिया धोये चाहे सारी उमरिया,
जो नाही रंगो तो मोल ही मंगाए दो,
ब्रज में खुली है प्रेम बजरिया,
या चुनरी को ओड मैं तो यमुना पे जाउंगी,
श्याम की मोपे पड़ेगी नजरिया,
मेरे जीवन की नैया लेजा उस पास सांवरे,
मुझे अपना बना के देखो,
एक बार सांवरे।।
भव सागर में ऐ मनमोहन,
माझी बन कर आना,
ना भटकूँ इधर उधर हे प्यारे,
मुरली मधुर सुनाना,
मेरी जीवन लेजा उस पार सांवरे,
मुझे अपना बना के देखो,
एक बार सांवरे।।
प्रीत लगाना प्रीतम ऐसी,
निभ जाए मरते दम तक,
इसके सिवा ना तुझसे चाहा,
ना कुछ माँगा अब तक,
मेरे कान्हा तुम बिन जीना बेकार सांवरे,
मुझे अपना बना के देखो,
एक बार सांवरे।।
मुझे अपने ही रंग में रंगले,
मेरे यार सांवरे,
मेरे यार सांवरे दिलदार सांवरे।।
Singer :- Prem Ji
More Krishna Hindi Bhajans:
- छायें काली घटाये तो क्या | Chhaye Kali Ghatyen To Kaya Bhajan Lyrics
- Saawre Ko Dil Mein Basakar To Dekho Lyrics | सांवरे को दिल में बसाकर तो देखो भजन
- जय राधा माधव जय कुन्ज बिहारी | Jai Radha Madhav Kunj Bihari lyrics
- जो प्रेम गली में आए नहीं लिरिक्स | Jo Prem Gali Mein Aaye Nahi Lyrics in Hindi
- श्याम मेरे घर में आओ भजन लिरिक्स | Shyam Mere Ghar Mein Aao Lyrics
- ओ कन्हैया प्यारा सांवली सूरत लम्बा केश लिरिक्स | Krishna Bhakti Lyrics In Hindi
- मै के बोलू श्याम धणी हिंदी में | Mai ke Bolu Shyam Dhani Lyrics In English
- मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे | Shyam Bhajan Sangrah Lyrics
- काई जादू कर दीनो - कृष्ण भजन लिरिक्स
- Mere Giniyo Na Apradh Lyrics in Hindi & English | लाड़ली श्री राधे भजन
FAQs :-
Q1: "मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे" भजन किसके लिए है?
A1: यह भजन भगवान श्याम (कृष्ण) के प्रति भक्तिभाव से भरा है, जिसमें भक्त अपने यार यानी भगवान श्याम के रंग में रंग जाने की इच्छा व्यक्त करता है।
Q2: श्याम भजन सुनने का क्या महत्व है?
A2: श्याम भजन सुनने से मानसिक शांति, आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है और भगवान श्याम के प्रति भक्ति भाव बढ़ता है।
Q3: इस भजन को कहां सुन सकते हैं?
A3: आप इस भजन को यूट्यूब, गाना, स्पॉटिफाई जैसे म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर सुन सकते हैं।
Leave Message