ये तेरा करम है भोले भजन लिरिक्स | Ye Tera Karam Hai Bhole Bhajan Lyrics

    Shiv Bhajan

    • 15 Mar 2025
    • Admin
    • 451 Views
    ये तेरा करम है भोले भजन लिरिक्स | Ye Tera Karam Hai Bhole Bhajan Lyrics

    ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है,
    ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है,
    हुए तेरे मुरीद हम है मेरी बात जो बनी है|


    मुझे खाक से उठाके फ़लक पे बिठा दिया है,
    किस्मत का खोटा सिक्का तूने चला दिया है,
    ये रहमत क्या कम है भोले मेरी बात जो बनी है|
    ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है......


    मेरी जिंदगी ये भोले पहले नही थी आसान,
    दर तेरे जब से आया पलटा दिया है पासा,
    तेरे दर्शन में दम है भोले मेरी बात जो बनी है|
    ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है.....


    ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है,
    हुए तेरे मुरीद हम है मेरी बात जो बनी है|

    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us