सारे जगत में सबसे, प्रथमें तुम्हें मनाते हैं भजन हिंदी लिरिक्स

    गणेश गणपति भजन लिरिक्स | हिंदी PDF डाउनलोड

    सारे जगत में सबसे, प्रथमें तुम्हें मनाते हैं भजन हिंदी लिरिक्स
    Bhakti Bhajan Diary WhatsApp Group Join Now

    श्लोक – सुनते हो तुम सब की विनती, जो भी तुम्हे ध्याता है,
    सब से पहले मनाये तुमको, तो सब मंगल हो जाता है

    बप्पा हो बप्पा – गणपति बप्पा,
    बप्पा हो बप्पा – गणपति बप्पा,
    तेरी जय जयकार लगाते हैं – जय जय गणराज,
    सारे जगत में सबसे, प्रथमें तुम्हें मनाते हैं…

    तेरे मूषक सवारी – गणपति बप्पा,
    लगे अति प्यारी – गणपति बप्पा,
    तेरी सूरत है न्यारी – गणपति बप्पा,
    मैंने दिल में उतारी – गणपति बप्पा,
    मन के मंदिर में तुझको बिठाते हैं – जय जय गणराज,
    सारे जगत में सबसे, प्रथमें तुम्हें मनाते हैं…

    तू विघ्न को हरता – गणपति बप्पा,
    तू मंगल करता – गणपति बप्पा,
    तू गजमुख दाता – गणपति बप्पा,
    तू है भाग्य विधाता – गणपति बप्पा,
    तुझे लड्डवन का भोग लगाते हैं – जय-जय गणराज,
    सारे जगत में सबसे, प्रथमें तुम्हें मनाते हैं…

    तुम हो शिव के दुलारे – गणपति बप्पा,
    गौरा मय्या के प्यारे – गणपति बप्पा,
    गिरधारी ने जाना – गणपति बप्पा,
    जिसने तुमको है माना – गणपति बप्पा,
    तो दुख उसके मिट जाते हैं – जय जय गणराज,
    सारे जगत में सबसे, प्रथमें तुम्हें मनाते हैं…

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajans Lyrics

    Leave Message

    Stay Connected With Us

    Post Your Comment