माता जी के भजन लिरिक्स

    माता के भजन

    • 18 Apr 2025
    • Admin
    • 666 Views
    माता जी के भजन लिरिक्स

    माताजी के चरणों में समर्पित विनम्र भक्ति गीत, जो दिल को शांति, मन को शक्ति और आत्मा को श्रद्धा से भर देता है। माँ की महिमा, उनकी कृपा और आशीर्वाद का अनुभव करें इस दिव्य भजन के माध्यम से।
    जय माँ अम्बे। 🙏🌺

    माता जी भजन लिरिक्स

    Mata Ke Dholak Wale Bhajan Lyrics In Hiindi

    Ambe Maa Ki Aarti Lyrics Sangrh

    श्री करणी माता - आवड माता - ईंद्र बाईसा की चिरजाये लिरिक्स

    Navratri Mataji Gujarati Garba Lyrics

     

    तेरी छाया मे, तेरे चरणों मे,
    मगन हो बैठूं, तेरे भक्तो मे॥

    तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है,
    जिंदगी मिलती है रोतों को हँसी मिलती है॥

    इक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है,
    हर इक जुबां तेरे ओ मैया गीत गाती है,
    बजते सितारों से मीठी पुकारो से,
    गूंजे जहाँ सारा तेरे ऊँचे जयकारो से,
    मस्ती मे झूमे तेरा दर चूमे,
    तेरे चारो तरफ दुनिया ये घुमे,
    ऐसी मस्ती भी भला क्या कहीं मिलती है,
    तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है॥

    मेरी शेरों वाली माँ तेरी हर बात अच्छी है,
    करनी की पूरी है माता मेरी सच्ची है,
    सुख-दुख बँटाती है अपना बनाती है,
    मुश्किल मे बच्चे को माँ ही काम आती है,
    रक्षा करती है भक्त अपने की,
    बात सच्ची करती उनके सपनो की,
    सारी दुनिया की दौलत यही मिलती है,
    तेरे दर बार मे मैया खुशी मिलती है॥

    रोता हुआ आये जो हँसता हुआ जाता है,
    मन की मुरादो को वो पाता हुआ जाता है,
    किस्मत के मारो को रोगी बीमारों को,
    करदे भला चंगा मेरी माँ अपने दुलारौ को,
    पाप कट जाये चरण छूने से,
    महकती है दुनिया माँ धुने से,
    फिर तो माँ ऐसी कभी क्या कहीं मिलती है,
    तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है॥

     

    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us