राधा कृष्ण भजन

    Me Araj Karu Shri Radha Govind Lyrics: मैं अरज करूँ श्री राधा गोविन्द आप सुन लीजो लिखित में

    Me Araj Karu Shri Radha Govind Lyrics: मैं अरज करूँ श्री राधा गोविन्द आप सुन लीजो लिखित में

    मैं अरज करूँ श्री राधा गोविन्द आप सुन लीजो ।
    थाँका चरण कमल की भक्ति सदा मोहे दीजो ।। १ ।।

    ऐजी प्रभु मैं अनाथ तुम नाथ कृपा मोपे कीजो ।
    अब मेरी गरीब की विनय कान घर लीजो ॥ २ ॥

    ऐजी प्रभु भवसागर मैं भयो जात महाराजा ।
    मैं बेद पुराण न सुनो जी जगत के राजा ।। ३ ।।

    ऐजी प्रभु मोह माया जंजाल जनम की फाँसी ।
    मैं फसा जात हूँ निकसा कैसे जासी ।। ४ ।।

    ऐजी प्रभु अजायेमल से पतित उबारेन त्यारे ।
    जब सुआ पढ़ावत गणिका हरि ने त्यारी ।। ५ ।।

    अजी प्रभु प्रहलाद काज नृसिंह रूप हरि धारो।
    जब हिरण्य कश्यप को उदर नखन ते बिदारयो ।। ६ ।।

    ऐजी प्रभु द्रुपद सुता को चीर बढायो बहु भारी ।
    जब दुष्ट दुशासन खैंचत खैँचत हारि ।। ७ ।।

    ऐजी प्रभु ब्रज पर कोप कियो इन्द्र ने भारी ।
    जब बावाँ नख पर गोवर्धन गिरधारी ।। ८ ।।

    ऐजी प्रभु पाप पुण्य का भार शीश पर भारी ।
    मेरा भाग उतारो आपहि हो बनवारी ।। ९ ।।

    ऐजी प्रभु विप्र सुदामा की विनती आप सुन लीजो ।
    म्हारी हुई दरिद्रता दूर भक्ति निज दीजो ।। १० ।।

    ऐजी प्रभु ऐजी प्रभुमुझ गरीब की सुन-सुन अन्तर्यामी ।
    अब मेरा बेड़ा पार लगावो आप मेरे स्वामी ।। ११ ।।

    ऐजी प्रभु भक्तवत्सल भगवान जगत के राजा ।
    म्हारी गौर 'सूर' की विनय सुनो महाराजा ।। १२ ।।

    VIDEO COMING SOON

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Leave Message

    आज के नए भजन

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us

    Post Your Comment