Me Araj Karu Shri Radha Govind Lyrics: मैं अरज करूँ श्री राधा गोविन्द आप सुन लीजो लिखित में

    राधा कृष्ण भजन

    • 13 May 2025
    • Admin
    • 950 Views
    Me Araj Karu Shri Radha Govind Lyrics: मैं अरज करूँ श्री राधा गोविन्द आप सुन लीजो लिखित में

    मैं अरज करूँ श्री राधा गोविन्द आप सुन लीजो ।
    थाँका चरण कमल की भक्ति सदा मोहे दीजो ।। १ ।।

    ऐजी प्रभु मैं अनाथ तुम नाथ कृपा मोपे कीजो ।
    अब मेरी गरीब की विनय कान घर लीजो ॥ २ ॥

    ऐजी प्रभु भवसागर मैं भयो जात महाराजा ।
    मैं बेद पुराण न सुनो जी जगत के राजा ।। ३ ।।

    ऐजी प्रभु मोह माया जंजाल जनम की फाँसी ।
    मैं फसा जात हूँ निकसा कैसे जासी ।। ४ ।।

    ऐजी प्रभु अजायेमल से पतित उबारेन त्यारे ।
    जब सुआ पढ़ावत गणिका हरि ने त्यारी ।। ५ ।।

    अजी प्रभु प्रहलाद काज नृसिंह रूप हरि धारो।
    जब हिरण्य कश्यप को उदर नखन ते बिदारयो ।। ६ ।।

    ऐजी प्रभु द्रुपद सुता को चीर बढायो बहु भारी ।
    जब दुष्ट दुशासन खैंचत खैँचत हारि ।। ७ ।।

    ऐजी प्रभु ब्रज पर कोप कियो इन्द्र ने भारी ।
    जब बावाँ नख पर गोवर्धन गिरधारी ।। ८ ।।

    ऐजी प्रभु पाप पुण्य का भार शीश पर भारी ।
    मेरा भाग उतारो आपहि हो बनवारी ।। ९ ।।

    ऐजी प्रभु विप्र सुदामा की विनती आप सुन लीजो ।
    म्हारी हुई दरिद्रता दूर भक्ति निज दीजो ।। १० ।।

    ऐजी प्रभु ऐजी प्रभुमुझ गरीब की सुन-सुन अन्तर्यामी ।
    अब मेरा बेड़ा पार लगावो आप मेरे स्वामी ।। ११ ।।

    ऐजी प्रभु भक्तवत्सल भगवान जगत के राजा ।
    म्हारी गौर 'सूर' की विनय सुनो महाराजा ।। १२ ।।

    Share This Post:
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Popular Bhajan Lyrics

    Stay Connected With Us