लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा भजन लिरिक्स इन हिंदी

शिव महादेव भजन लिरिक्स डायरी लिखित में पीडीऍफ़

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा भजन लिरिक्स इन हिंदी
Bhakti Bhajan Diary WhatsApp Group Join Now

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा भजन लिरिक्स इन हिंदी

Laagi Meri Tere Sang Shankara Lyrics In Hindi

Bhakti Bhajan Diary

Shivya Jangir

 

ओ बाबा तेरी क्या ही बात है,

भोले शंकरा तेरी क्या ही बात है ।

दूर होके भी तू साथ है,

ओ दूर होके भी तू साथ है ।।

खुद को मैं करदूंगा तुझको समर्पण,

मैं तेरा आंसू हूँ तू मेरा दर्पण ।

तेरे ही होने से मेरी ये सारी जिंदगी सधी है ।

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा ।।

तू पिता है मेरा और तुहि रहेगा,

मेरी हर गलती को तू हंस के सहेगा ।

तेरे ताप से मन का उड़ गया है पंछी,

सब तेरी बदौलत है आज ये रघुवंशी

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा ।।



तुहि सूक्ष्म है और तुहि विशाल है,

तू ही उत्तर है और तुहि सवाल है ।

तुहि सत्य है बाकी जिंदगी विनाश की है ।

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा ।।

ध्यान में है मगन तन पे ओढ़ के रे चोली,

मुझे अपने रंग में रंगले संग खेल मेरे होली ।

ना आसान है निचे ना है कोई खटोली,

मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा ।।

बस भी करो मेरे शंकरा,

भांग रगड़ के बोली ये गोरा ।

तुम नहीं राजी है गोरा लोट के राजी है

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा ।।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Popular Bhajans Lyrics

Leave Message

Stay Connected With Us

Post Your Comment