लिख दी ये जिंदगानी तेरे नाम बांके बिहारी भजन लिरिक्स | Banke Bihari Krishna Bhajan in Hindi
तर्ज – तेरे नाम का दीवाना
लिख दी ये जिंदगानी,
तेरे नाम बांके बिहारी
तेरे दर पे बीत जाए,
तेरे दर पे बीत जाए,
मेरी उमर ये सारी।।
तेरे नाम का रस पीता रहूँ,
दर्शन की आशा पे जीता रहूँ,
यही बात मन में ठानी,
यही बात मन में ठानी,
हो जाए कृपा तिहारी,
तेरे दर पे बीत जाए,
मेरी उमर ये सारी।।
लीलाओं का आस्वादन करूँ,
वाणी से नित नाम गायन करूँ,
दर दर की खाक छानी,
दर दर की खाक छानी,
मिले मुझको शरण तुम्हारी,
तेरे दर पे बीत जाए,
मेरी उमर ये सारी।।
‘चित्र विचित्र’ के प्यारे हो तुम,
पागल के नैनों के तारे हो तुम,
इस जग को क्या बतानी,
इस जग को क्या बतानी,
मेरी तुम्हारी यारी,
तेरे दर पे बीत जाए,
मेरी उमर ये सारी।।
लिख दी ये जिंदगानी,
तेरे नाम बांके बिहारी,
तेरे दर पे बीत जाए,
तेरे दर पे बीत जाए,
मेरी उमर ये सारी।।
Singer – श्री चित्र विचित्र जी
🙏 FAQs (Frequently Asked Questions)
❓ Q1: "लिख दी ये जिंदगानी" भजन किसे समर्पित है?
A: यह भजन श्री कृष्ण के रूप बांके बिहारी जी को समर्पित है।
❓ Q2: यह भजन किस अवसर पर गाया जाता है?
A: यह भजन आमतौर पर भक्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी, राधाष्टमी, और वृंदावन दर्शन के समय गाते हैं।
❓ Q3: क्या मैं इस भजन का वीडियो या ऑडियो प्राप्त कर सकता हूँ?
A: हाँ, यह भजन कई यूट्यूब चैनलों और भक्ति संगीत ऐप्स पर उपलब्ध है।
Leave Message