गुरुदेव मेरी नैया | भक्ति भजन हिंदी लिरिक्स
गुरुदेव मेरी नैया | भक्ति भजन हिंदी लिरिक्स
गुरुदेव मेरी नैया, उस पार लगा देना,
अब तक तो निभाया है, आगे भी निभा देना।।
संभव है झंझटों में, मैं तुमको भूल जाऊं,
पर नाथ कहीं तुम भी मुझको ना भुला देना।।
दल बल के साथ माया, घेरे जो मुझको आकर,
तुम देखना ना रहना, झट आकर बचा लेना।।
तुम इष्ट मैं उपासक, तुम देव मैं पुजारी,
चरणों में पड़ा तेरे, हे नाथ निभा देना।।
भजन का भावार्थ
इस भजन के माध्यम से भक्त अपनी श्रद्धा और समर्पण व्यक्त करता है। वह अपने गुरु से प्रार्थना करता है कि जीवन की कठिनाइयों में वे उसका मार्गदर्शन करें और उसे भवसागर से पार लगाएं।
गुरु की महिमा
गुरु का जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान होता है। वे हमें सही मार्ग दिखाते हैं और अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं।
📜 भजन संग्रह - लिरिक्स
🔹 राम राम रट प्यारे, राम मिल जायेगा – यह भजन हमें भगवान श्रीराम के प्रति अटूट श्रद्धा की सीख देता है। पूरा भजन पढ़ें
🔹 घर में पधारो गजानन जी – गणपति बप्पा के स्वागत में गाया जाने वाला यह भजन भक्तों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय है। पूरा भजन पढ़ें
🔹 गणगोरिया आले मेला पहल्यां गीत – गणगौर उत्सव से जुड़ा यह लोक भजन पारंपरिक तरीके से गाया जाता है। पूरा भजन पढ़ें
🔹 बालाजी अच्छा लागे सै – श्री बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान करने वाला यह भजन भक्तों के हृदय को शांति प्रदान करता है। पूरा भजन पढ़ें
🔹 माई नव दिन की मेहमान गणगोर गीत – यह भजन गणगौर माता की भक्ति में गाया जाता है, खासकर राजस्थान में। पूरा भजन पढ़ें
🔹 अब तो जाग मुसाफिर – आत्मजागरण का यह भजन हमें जीवन का सत्य और ईश्वर की भक्ति की ओर प्रेरित करता है। पूरा भजन पढ़ें
🔹 रणुबाई रथ सिणगारियो गणगोर गीत – यह भजन गणगौर माता और उनकी शोभायात्रा का सुंदर वर्णन करता है। पूरा भजन पढ़ें
🔹 केसर को तिलक बणायो म्हारे श्याम सुन्दर – श्री कृष्ण की महिमा का यह भजन हृदय को आनंदित कर देता है। पूरा भजन पढ़ें
🔹 नखरालो ईशर जी, गौरा पर जादू करगयो – भगवान शिव और माता गौरा से जुड़ा यह भजन भक्तों को मोह लेता है। पूरा भजन पढ़ें
🔹 टीकी, बिंदी लगाने का गणगोर गीत – यह पारंपरिक गणगौर गीत राजस्थान और अन्य राज्यों में विशेष रूप से लोकप्रिय है। पूरा भजन पढ़ें
Leave Message