Popular Hanuman Ji Bhajan Lyrics | बालाजी के पुराने भक्तिगीत लिखित में
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है भजन लिरिक्स
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
बजरंगी संभालो परिवार तेरा है ।
मंगलवार को मंदिर में आऊंगा मैं,
शनिवार सिन्दूर चढाउगा मैं ।
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
हम गरीबो पे बाबा उपकार तेरा है ॥
यह नैया छोड़ी है तेरे सहारे,
अब लगाने पड़ेगी किनारे ।
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
साँचा साँचा बाला जी परिवार तेरा है ॥
तूने संकट में साथ निभाया,
और मुसीबत से हमको बचाया ।
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
बजरंगी हमे तो आधार तेरा है ॥
हम गरीबों का तू है सहारा,
सच्चा साथी समझ के पुकारा ।
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
बनवारी बतादो क्या विचार तेरा है ॥
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Leave Message